हाथरस।
आज विश्व न्याय दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब सासनी ने तहसील में अपने न्यायमूर्ति एस.डी.एम. माननीय हरीशंकर यादव व तहसीलदार माननीय प्रवीण शर्मा का सम्मान किया।
अध्यक्ष रो. विपुल लुहाड़या ने एस.डी.एम.को प्रतीक चिन्ह व शॉल उढ़ाकर और सचिव रो.विकास सिंह ने तहसीलदार को सम्मानित किया। एस.डी.एम. ने सदन में मौजूद सभी महानुभावों को न्याय के पालन का उद्देश्य समझाते हुए सर्व समाज को न्याय के कार्यों में सहयोग करने की सलाह दी और रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया।
सभा में रो.विमल वाष्र्णेय, रो.साकेत गुप्ता, रो.निर्देश चंद वाष्र्णेय, रो. यश लुहाड़या, रो.प्रभात वाष्र्णेय, रो.उत्तम वाष्र्णेय, रो.सुरेन्द्र वाष्र्णेय, रो. विकास अग्रवाल, रो.विमल शर्मा, रो.आकाश वाष्र्णेय, रो.सुशील गुप्ता, रो. आशीष वाष्र्णेय, रो.अंजय कुमार जैन, रो.दिलीप अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment