हाथरसः जवाहर बाजार में गांधी पार्क के सामने हेयर सैलून से किसी शातिर ने पूर्व संग्रह अमीन का रुपयों का बैग पार कर दिया। बैग में एक लाख रुपये बताए गए हैं। इसे लेकर दुकानदार से झगड़ा होने पर काफी हंगामा भी हुआ। पुलिस ने सैलून संचालक को हिरासत में ले लिया, जिसे पूछताछ के बाद शाम को छोड़ दिया गया। चोरों का अभी कोई सुराग नहीं लगा है। पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है।
पूर्व संग्रह अमीन बलवीर सिंह निवासी नगला भोलू के घर में बेटे की शादी है। शनिवार को कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से एक लाख रुपये निकाले। उसके बाद वह से¨वग कराने के लिए गांधी पार्क के सामने हेयर सैलून पर पहुंच गए। यहां से¨वग कराते समय किसी ने रुपयों का बैग पार कर दिया। इसमें एक लाख रुपए और अन्य जरूरी कागजात थे। जब चलने को हुए तो अपना बैग गायब देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने अन्य लोगों से जानकारी तो सभी ने बैग के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की। इसी बात को लेकर उनका सैलून संचालक से झगड़ा हो गया। पुलिस ने घटना की जानकारी पड़ोस के अन्य दुकानदारों से की, लेकिन सबने मना किया।
Post a Comment