हाथरस: सरकार द्वारा पॉलिथीन को प्रतिबंधित करने के बाद देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी नगर में पॉलिथीन की रोकथाम व कागज व कपड़ों के थैले का प्रयोग करने के लिए जागरुकता अभियान चला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पॉलिथीन के कारखाने व डिस्पोजल के गोदामों में छापामार कार्यवाही की जा रही है, जिससे पॉलीथिन का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जा सके।
इसी क्रम में आज पुराना मिल कंपाउंड स्थित श्री हरी रूप स्टोर पर नगर पालिका व एसडीएम सदर ने छापा मारा, इस दौरान लाखों रुपए के प्लास्टिक के डिस्पोजल गिलास व कटोरी साथ ही थर्माकोल से बनी प्लेटें भी जप्त की। अधिशासी अधिकारी डॉ. विवेकानंद ने बताया कि इसी क्रम में छापामार कार्रवाई चलती रहेगी। साथ ही लोगों से अपील की है कि घर से थैला साथ लेकर निकलें और पॉलिथीन का प्रयोग पूर्ण रूप से बंद करें यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
Post a Comment