मथुरा -जबाहर बाग मे बृहद वृक्षारोपण का रखा गया कार्यक्रम.. मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने की सिरकत.. जवाहर बाग में किया वृक्षारोपण.. जवाहर बाग में शहीद हुए एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और ैभ्व् संतोष यादव का लगाया जाएगा स्टैचू... गांव गांव में पंचवटी कार्यक्रम के तहत लगाए जाएंगे वृक्ष हर विभाग को वृक्षारोपण कार्यक्रम में किया जाएगा शामिल.
2 जून 2016 का दिन मथुरा के इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाता है इस दिन जवाहर बाग को खाली करवाने में दो जांबाज पुलिस अफसरों सहित 29 लोगों की जान गई थी... जवाहर बाग हिंसा कांड को देश कोई व्यक्ति भूल नहीं सकता.. हरे भरे वन को सत्याग्रही ओं ने उजाड़ कर रख दिया था.. आज जवाहर बाग का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्यक्रम चल रहा है ,उसमें सुंदर पार्क बनाई जा रहे हैं ,और हरे-भरे वृक्ष लगाने का कार्यक्रम चल रहा है ,इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को वृक्षारोपण कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया .मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा जवाहर बाग कांड को हम भूल नहीं सकते इसमें हमारे जांबाज अफसरों की जान गई थी .अब इस पूरे उजड़े हुए बन को पुनः हरा-भरा किया जा रहा है. और जबाहर बाग मे शहीद एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और एसएचओ संतोष यादव का स्टेचू भी लगाया जाएगा
.उनकी याद हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगी ..हम उन्हें भुला नहीं सकते...
Post a Comment