सिकन्द्राराऊ / कोतवाली क्षेत्र के गांव अजमतपुर अजगरा निबासी रहिशपाल पुत्र जंगजीत सिह के घेर में बन्दी भेंस को काजीब पुत्र साहिद व पप्पू पुत्र इकराम निबासी मोहल्ला इस्लाम नगर पुरदिलनगर गत रात्रि चुराकर ले गये जब सुबह चार बजे रहिशपाल अपने घेर में भेस को चारा डालने गया तो घेर में भेस नही थी काफी तलास करने पर गांव के ही लोगो ने बताया कि तुम्हरी भेस पप्पू व काजीब चुराकर ले गये है हमने उन लोगो को देखा है डर की बजह से हमने हंगामा नही काटा वरना बो लोग जान से मार देते कोतवाली में दी तहरीर में उल्लेख किया है दोनो अभुक्त मेरी भेस को चुराकर ले गए है तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी पुलिस /
रिपोर्ट सुशील कुमार
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment