हसायनः ब्लॉक हसायन की ग्राम पंचायत सहवाजपुर में हुए उपचुनाव में प्रधान पद के लिए 72 फीसद वोट पड़े। निर्धारित समय से पीठासीन अधिकारियों द्वारा मतदान शुरू करा दिया गया था जो शाम पांच बजे तक चला। इसमें आज सोमवार को मतगणना हुई। जिसमें तीन प्रत्याशी अमित कुमार, बृजेश कुमारी व राजेश कुमार में अमित कुमार को 454, बृजेश कुमारी को 335 व राजेश कुमार को मत्र 9 मत ही प्राप्त हुए। वहीं पीठासीन अधिकारी ने अमित कुमार को विजयी घोषित किया।
हसायन के गांव शहबाजपुर में हुए उपचुनाव में अमित कुमार विजयी, 454 मत पाकर बने नए प्रधान
हसायनः ब्लॉक हसायन की ग्राम पंचायत सहवाजपुर में हुए उपचुनाव में प्रधान पद के लिए 72 फीसद वोट पड़े। निर्धारित समय से पीठासीन अधिकारियों द्वारा मतदान शुरू करा दिया गया था जो शाम पांच बजे तक चला। इसमें आज सोमवार को मतगणना हुई। जिसमें तीन प्रत्याशी अमित कुमार, बृजेश कुमारी व राजेश कुमार में अमित कुमार को 454, बृजेश कुमारी को 335 व राजेश कुमार को मत्र 9 मत ही प्राप्त हुए। वहीं पीठासीन अधिकारी ने अमित कुमार को विजयी घोषित किया।
Post a Comment