हाथरसः शहर के गुड़हाई बाजार स्थित मिठाई की दुकान पर शनिवार देर रात दबंगों ने व्यापारी भाइयों पर फायरिंग कर दी तथा तमंचे की बट से मारपीट कर घायल कर दिया। झगड़े से अफरा-तफरी मच गई। काफी संख्या में लोग जमा हो गए। हमलावर अपनी बाइक छोड़ कर भाग गए।
जलेसर रोड के रहने वाले मयंक वाष्ण्रेय व राजू वाष्ण्रेय सगे भाई हैं। गुड़हाई बाजार में इनकी श्री रामजी मिष्ठान भंडार के नाम से दुकान है। रात लगभग 9रू45 बजे दोनों भाई दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। तभी दो बाइक सवार चार युवक दुकान पर पहुंचे और सामान लिया। इनमें से एक युवक राजू का परिचित है। इस युवक पर दुकान का उधार था। राजू ने उधार चुकाने की बात कही तो युवक गाली देने लगा। नोकझोंक बढ़ने पर युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। राजू व मयंक के अनुसार दो युवकों ने तमंचे निकाल लिए। एक ने फायर किया जिसमें राजू बच गया। दूसरे युवक ने भी फायर का प्रयास किया, लेकिन कारतूस मिस हो गया। इसके बाद युवकों ने तमंचों की बट से पीटना शुरू कर दिया। दोनों भाई लहूलुहान हो गए। हमले के बाद आरोपित भाग गए। पुलिस ने हमलावरों की बाइक कब्जे में ली हैं। घायलों से पूछताछ के बाद उनकी तलाश की जा रही है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाजार में पुलिस बल तैनात किया है।
Post a Comment