ज्वैलर्स की दुकान से तीन ठग महिलाओं ने सोने-चांदी के आभूषण किए पार
हाथरसः कोतवाली हाथरस जक्शन के मुख्य बाजार स्थित शाँति काम्पलेक्स मे गाँधी ज्वैलर्स की दुकान पर दोपहर के समय तीन महिलाएं दुकान पर पहुंची तथा गहने दिखाने के लिए बोला, दुकान पर बैठे ललित कुमार ने सामान दिखाना शुरू कर दिया तभी महिलाओं ने उसमे से अगूठी चेन आदि सामान धीरे से नीचे गिरा लिया और दूसरी महिला ने उसे रख लिया बाद मे तीनों महिलाएं बिना सामान लिए चली गयी। उसके बाद सामान गिना तो कम निकला। उसके बाद महिलाओं की काफी तलाश की लेकिन नही मिली। उक्त मामले की शिकायत दुकानदार राकेश कुमार ने कोतवाली पुलिस से की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार
Post a Comment