हसायन: हसायन कस्बा में ईद, रक्षाबंधन व 15 अगस्त तीनों पर्वों को लेकर हसायन के कोतवाली प्रांगण में सद्भावना बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने कहा आप सभी लोगों से अनुरोध है क्षेत्रों कस्बे में अफवाहों फैलाने बाले व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी नजर रखें और फिर भी वह व्यक्ति नहीं मानता है तो हम सभी प्रशासनिक लोगों को बताएं, आपका नाम हमेशा गोपनीय रखा जाएगा। जिससे समाज में गलतफहमी पैदा करने वाले लोग जो आपकी सद्भावना से खिलवाड़ करने जैसे कुचक्र रच कर समस्या पैदा कर देते हैं, उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कस्बा में अतिक्रमण को लेकर भी चर्चा हुई के सभी व्यापारी बंधुओं से अनुरोध किया गया कि अपनी अपनी दुकान के सामने अतिक्रमण हटा ले जिससे आने-जाने वालों के साथ छुट्टी के समय स्कूली बच्चों को आने-जाने में जो समस्या पैदा होती है और जाम लग जाता है उस से भी छुटकारा पाया जा सकता है नगर पंचायत अध्यक्ष पति चंद्रप्रकाश माहौर द्वारा सभी पर्वों पर सफाई व्यवस्था आदि के पूर्ण निर्देश दिए गए इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की अनुसूचित मोर्चा जिला मंत्री रोहिताश माहौर जाहिद अली फौजी अशरफ अली खान शरार उद्दीन कुरेशी व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विष्णु दत्त वार्ष्णेय हिमांशु सभासद शब्बीर अहमद सभासद श्रीनिवास यादव विश्वनाथ अग्निहोत्री प्रधान बाण रति का नगला प्रधान देवेंद्र सिंह बघेल सतीश चंद्र स्वर्णकार शेर पाल सिंह प्रधान अडोली,सीटू सभासद व आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment