सिकंदराराऊ / कस्वा मे ओटो पार्टस की दुकानों पर बिक रहा नकली टाटा ओयल को दिल्ली से आई टाटा ओयल कम्पनी की टीम ने की छापेमारी मचा हड़कंप जिसमे दो जगह से टीम ने नकली ओयल की आठ बाल्टी पकडी पुलिस ने दो दुकानदार लिए हिरासत मे मिली जानकारी के अनुसार आज टाटा कम्पनी दिल्ली से आए मुवीन खान / सतीश चंद्र / और दीपक यादव आदि टीम ने पंथ चौराहे पर स्थित ओटो पार्ट्स की दुकानो पर छापा मारा जहां से सचिन पुत्र संतोष निवासी सिकंदराराऊ की दुकान से तीन बाल्टी नकली टाटा ओयल की पकडी और धर्मेन्द्र पुत्र वहोरी सिंह की दुकान से टाटा ओयल की पांच बाल्टी पकडी है छापा मारने आई टीम ने वताया कि हमारी कंपनी की सेल दिन प्रतिदिन कम हो रही थी हमारी कम्पनी के पास माल मगाने के लिए कोई आडर नही मिल रहा था जिसके आधार पर हमने छापा मारा है जंहा से दो दुकान से टाटा ओयल का मार्का लगा हुआ नकली ओयल की आठ बाल्टी पकडी है मोके से दो दुकानदार पकडे है दोनो के खिलाफ वैधानिक कारवाई करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने दहरीर के आधार विभिन्न धारा मे मुकदमा दर्ज किया है /
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment