हाथरसः कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव दरियापुर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक विवाहिता का शव उसके घर बंद कमरे में लटका मिला। मृतका विमलेश पुत्री हरिप्रसाद निवासी गांव कानऊ थाना हसायन की शादी गांव दरियापुर निवासी बनीसिंह पुत्र बाबूलाल से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही बनीसिंह के परिजन विमलेश को दहेज के लिए परेशान करने लगे। कई बार दोनों परिवारों में समझौता भी हो चुका है। लेकिन सोमवार की सुबह जब विमलेश का शव घर में एक फांसी के फंदे से लटका मिला तो देखने वालों की पैरों तले जमीन खिसक गई। विमलेश के पिता हरिप्रसाद ने ससुराली जनों पर हत्या का मुकदमा लिखवाया है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम कि लिए भेजा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
----
Post a Comment