दहेज लोभियों विवाहिता को फांसी के फंदे पर लटका उतारा मौतके घाट



सिकंदराराऊ / कोतवाली क्षेत्र के गांव दोलत पुर मे दहेज लोभियों ने एक विवाहिता को फांसी के फंदे पर लटका कर उतारा मोत के घाट म्रतक के पिता भरत सिंह पुत्र टेकचनद निवासी महूट थाना एटा अपनी पुत्री पूनम की शादी चार माह पहले सोरव पुत्र सहाव सिंह निवासी दोलत पुर के साथ हिन्दू रीत रिवाज के साथ पांच लाख रुपए  दान दहेज देकर की थी जिससे परिवार के लोग इस दहेज से सन्तुष्ठ नही थे अतिरिक्त दहेज एक भेंस व एक सोने की चेन  की मांग करने लगे जिसके लिए मेरी पुत्री का उत्पीडन करने लगे दिनांक  12/6 को पूनम का पति सोरव मारपीट कर पूनम को ससुराल मे छोड़कर चला आया दिनांक  17/6 को पूनम को फिर से घर वुलाकर ले गया जिसके बाद आज शुवह छः वजै मुझे गांव के लोगो ने सूचना दी कि तुम्हारी पुत्री की हत्या कर दी है जिसके बाद पिता ने अन्य परिवार के लोगो के साथ गांव मे देखा तो पूनम का शव घर मे पडा  घटना की सूचना पर पीआरवी और कोतवाली पुलिस मोके पर पंहुच गई और मायना किया लेकिन पुलिस से पहले हत्यारे घर से फरार हो गए म्रतक के परिजनो ने कोतवाली मे सहाव सिंह ससुर / ननद किशोरी लाल / सास विमला देवी / जेठ गोरव / देवर प्रेम पाल के नाम दज रिपोर्ट दर्ज कराई है / रिपोर्ट सुशील कुमार 

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.