सिकंदराराऊ / गत रात्रि के समय वस से वरात लेकर जलेसर जा रहे बस चालक को बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों बाइक मे हल्की सी साइट लगने को लेकर चालक को मारपीट कर किया घायल चालक अजय कुमार पुत्र अनार सिंह निवासी अकराबाद ने कोतवाली मे दी गई तहरीर मे उल्लेख किया है कि मे वीते रात्रि के समय अपनी बस से वारात लेकर जलेसर जा रहा था तभी तीन अज्ञात निवासी मौहल्ला नोरंगाबाद पश्चिमी के युवकों ने मेरे साथ जमकर मारपीट की और फावड़ा से मेरे उपर वार किया जिससे मेरी नाक कट गई है पुलिस ने चालक की तहरीर के आधार मामले की जांच शुरू कर दी है घायल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज कराया /
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment