हाथरस। प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यगत ने जानकारी देते हुए बताया है कि नोडल अधिकारी श्री एम.वी.एस. रामी रेड्डी, प्रमुख सचिव सहकारिता/आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता विभाग उ.प्र. शासन का हाथरस भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित हुआ है।
जिसके तहत 19 जून 2019 दिन बुधवार को आगमन 8 बजे, 19 जून 2019 को 9 बजे से 14 बजे तक तहसील, चिकित्सालय, स्कूल तथा कार्यालयों का निरीक्षण एवं 15 बजे से 18 बजे तक शासन की प्राथमिकतओं एवं विकास कार्यो के जनपदीय अधिकारियों के साथ जनपद मुख्यालय पर समीक्षा बैठक करेगे। हाथरस से 18 बजे प्रस्थान करेगें।
Post a Comment