वोलेरो गाडी ने दो बाइक सवारों को रोंदा जिसमे एक की गम्भीर हालत


सिकंदराराऊ / बाइक सवार दो लोंगो को वेकावू वोलेरो ने मारी सामने से टक्कर जिसमे बाइक सवार एक युवक की हालत गंभीर सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जंहा से गम्भीर हालत मे किया अलीगढ रेफर  शालू पुत्र अलीसेर निवासी सिकंदराराऊ मोहल्ला कुरेशीयान आज किसी काम से अगसोली से अपनी अपाछे बाइक से एक दोस्त के साथ घर वापस आ रहा था तभी कासगंज रोड पर स्थित गांव नावली के समीप सिकंदराराऊ की तरफ से जा रही वोलेरो गाडी ने टक्कर मार दी जिसमे शालू गंभीर रूप से घायल हो और उसके दोस्त के भी चोट लग गई बाइक क्षतिग्रस्त हो गई वोलेरो गाडी चालक मोके से भाग गया   सूचना पर पहुंची पुलिस ने वोलेरो गाडी को अपने कब्जे मे लिया है और घायल को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जंहा पर गम्भीर हालत देखते हुए अलीगढ रेफर कर दिया पुलिस ने घायल के परिजनो को सूचना दी /
रिपोर्ट सुशील कुमार  

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.