सिकंदराराऊ /( हसायन ) कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को सट्टे की खाई वाडी करते समय मोके से नगदी सहित गिरफ्तार किया है वताया जाता है कि हसायन थाना प्रभारी जगदीश चन्द्र ने मय हमराही के साथ मुखबिर की सूचना पर अंडोली मार्ग पर धर्म कांटे के समीप से सट्टे की खाई वाडी कर रहे हुक्म सिंह पुत्र चेतराम निवासी हसायन मोहल्ला दखल को गिरफ्तार किया हे जिसके पास से पुलिस ने 490 रू नगद वरामद कर अभियुक्त को जेल भेज दिया।
रिपोर्ट सुशील कुमार
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment