मथुरा -छाता पुलिस में दो गाँजा तस्करो को किया गिरफ्तार.. 50 किलो गांजा .एक कार अवैध हथियार किए बरामद ...शेरगढ़ तिराहे से हुई कार्यवाही.पलवल से मथुरा में सप्लाई के लिए लाई गई थी अवैध गांजे की खेप.. पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 5 लाख रुपए .
आपको बता दें मथुरा पुलिस नशीले पदार्थ पर शिकंजा कसे हुए हैं .और लगातार नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालों पर अभियान छेड़े हुए हैं .उसी अभियान के तहत छाता कोतवाली इलाके के शेरगढ़ तिराहे पर छाता पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रखा था .तभी हरियाणा की तरफ से आ रही एक कार को चेक किया तो .उसमें से बैठे 2 तस्कर भागने लगे ,पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए दो लोगों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया .और पुलिस ने कार की सघन चेकिंग की ,तो पता चला कि कार से 50 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ .जिस गाँजे की कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है ..पकड़े गए तस्करों में राजू बंसल निवासी मगोर्रा ,और लक्ष्मण बघेल निवासी ग्राम अडूकी को गांजे की तस्करी करने के चलते गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ..बताया जा रहा है कि यहां हरियाणा के पलवल से अवैध गांजे की खेप मथुरा में सप्लाई के लिए ला रहे थे ,पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों से एक कार भी बरामद की है ,और साथ 56 हजार रु की नगदी और अवैध हथियार ,,तस्करों के कब्जे से बरामद हुए हैं ,,पकड़े गए तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि उनके नेटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल हैं ,और किन-किन जगह यह अवैध गांजे की सप्लाई देते हैं..
आपको बता दें मथुरा पुलिस नशीले पदार्थ पर शिकंजा कसे हुए हैं .और लगातार नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालों पर अभियान छेड़े हुए हैं .उसी अभियान के तहत छाता कोतवाली इलाके के शेरगढ़ तिराहे पर छाता पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रखा था .तभी हरियाणा की तरफ से आ रही एक कार को चेक किया तो .उसमें से बैठे 2 तस्कर भागने लगे ,पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए दो लोगों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया .और पुलिस ने कार की सघन चेकिंग की ,तो पता चला कि कार से 50 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ .जिस गाँजे की कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है ..पकड़े गए तस्करों में राजू बंसल निवासी मगोर्रा ,और लक्ष्मण बघेल निवासी ग्राम अडूकी को गांजे की तस्करी करने के चलते गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ..बताया जा रहा है कि यहां हरियाणा के पलवल से अवैध गांजे की खेप मथुरा में सप्लाई के लिए ला रहे थे ,पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों से एक कार भी बरामद की है ,और साथ 56 हजार रु की नगदी और अवैध हथियार ,,तस्करों के कब्जे से बरामद हुए हैं ,,पकड़े गए तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि उनके नेटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल हैं ,और किन-किन जगह यह अवैध गांजे की सप्लाई देते हैं..
Post a Comment