महिला से जेठ व सहयोगियो ने की मारपीट व छेडछाड पीड़ित ने की सीएम हाउस पर आत्म धा करने की चेताबनी


सिकन्द्राराऊ / कोतवाली क्षेत्र के गांव बमनहार निबासी जयमन्ती वेवा स्वर्गीय हरिबाबू के ही सगे जेठ रामबाबू व नथूसिंह पुत्रगढ़ रामचन्द्र व उनके सहयोगी शिव सिह पुत्र तुरसी व व शिव कुमार पुत्र नथु सिह निबासी गढ़ बमनहार पर आरोप लगाया है कि एक वर्ष से मेरे घर मे घुसकर मेरा शारीरिक व मानसिक  व गुंडई  व दादा गिरी  एवं अबैध हथियार के बल पर योन शोषण जबरिया करते चले आ हैं रहे है तथा यह भी सम्भाबना मेरी नजर में आ रही है कि यह कोइ मेरी नाबालिक पुत्री नीलम को न ले जाकर विक्री कर दे में काफी परेसान हु तथा  मुझे  अपनी पुत्री सहित गांव में अपने घर पर आत्म दाह करना पड़ेगा प्रार्थिया उपरोक्त रामबाबू के खिलाफ थाना सिकन्दराराऊ में कई बार शिकायती प्रार्थना पत्र व अपने साथ घटी घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने गई लेकिन थाने पर मेरी एक ना सुनी उसके बाद उपजिला धिकारी सिकन्दराराऊ को अपनी व्यथा बताकर अपने साथ घटी घटना  को बताकर थाना सिकन्दरा राऊ में रिपोर्ट लिखाने हेतु प्राथना पत्र किये दिनांक 11,6,2019 को  उपजिलाधिकारी सिकन्दरा राऊ  को एक शिकायती पत्र अपनी पुत्री सहित आत्म दाह करने की अनुमति  मांगी मेरे मेरे प्राथना पत्र को उपजिलाधिकारी सिकन्दरा राऊ ने थाना प्रभारी  को आदेश कर भिजबाया लेकिन उस पर भी कोई कार्यबाही नही हुई उपरोक्त नथु सिह आदि इतने प्रभावशाली व गुंडा किस्म है  यह लोग मेरी व मेरी पुत्री की हत्या कर मेरी जमीन व मकान को हड़पने हेतु प्रयासरत है जब चाहते है तब रात्रि में मेरे घर मे घुसकर मेरा योन उत्पीड़न करते रहते है मेने अपनी पुत्री को इन लोगो के भय व इन लोगो के आतंक  से अपनी रिस्तेदारी में भेजबा दिया है उपरोक्त रामबाबू ने बीस तारीख तक ।मुझे व मेरी पुत्री की हत्या करने का एलान कर दिया और मेरी जमीन व मकान पर कब्जा कर लेंगे दिनांक 28,6,2019 तक उपरोक्त रामबाबू आदि के ख़िलाक मेरी घटी घटना की रिपोर्ट नही हुई तो दिनांक 30 ,6,2019 को श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय आवास पर लखनऊ जाकर आत्म
 दाह कर लुंगी डाक रजिस्ट्री दुआरा मुख्यमंत्री महोदय व प्रमुख सचिव महोदय जिला धिकारी महोदय हाथरस पुलिस अधीक्षक महोदय हाथरस उपजिलाधिकारी महोदय सिकन्दरा राऊ प्रभारी निरीक्षक महोदय सिकन्दरा राऊ को लिखित रूप से भेजी गई है वही प्रभारी निरीक्षक डीके सिसौदिया  का कहना है महिला की शिकायत पर अभियुक्तो के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजा गया है अगर प्राथना पत्र दुबारा आयेगा तो जाँच कर कार्यवाही की जाएगी /
 रिपोर्ट सुशील कुमार  

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.