महिला ने दो लोंगो पर तमंचे के बल पर सामूहिक ब्लात्कार और मारपीट करने का लगाया आरोप



 सिकन्द्राराऊ / कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक महिला को  घर के अंदर अकेला पाकर  गांव के ही मुकेश पुत्र महेंद्र व हरिओम पुत्र अजब सिह  निबासी भिसी मिर्जापुर थाना सिकन्द्राराऊ ने महिला के साथ किया बलात्कार  महिला के अनुसार  हरिओम ने कनपटी पर तमंचा तान दिया उसके बाद मुकेश ने ब्लात्कार किया और महिला के बिरोध करने पर मारपीट कर डाली और कहा कि अगर तूने किसी को बताया तो तुजे जान से मार देंगे पीड़ित  महिला का पति गांव में ही शादी समारोह में गया हुआ था जब पीड़ित महिला का पति घर बापस आया तो उसने आप बीती बताई उसके बाद पीड़ित महिला व उसका पति मुकेश के घर पर शिकायत करने व हरिओम के घर पर  गया तो वहा पर दोनो आरोपी उल्टी सीधी बातें करने लगे और गन्दी गन्दी गाली गलौज करके भगा दिया उसके बाद पीड़ित महिला व उसका पति थाना सिकन्द्राराऊ पहुंचकर दोनो के खिलाफ  कोतबाली  प्रभारी निरीक्षक डीके सिसौदिया को प्राथना पत्र  दिया वहीं दिये गये प्राथना पत्र के अनुसार  कोतबाली प्रभारी निरीक्षक ने जाँच कर कार्यबाही करने का अस्वासन दिया / रिपोर्ट सुशील कुमार 

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.