मथुरा -थाना मगोर्रा क्षेत्र में सोमवार को देर शाम चकरोड की जमीन की पैमाइश कराने गई राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। हमले में दो महिला सिपाहियों समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस की जीप के शीशे टूट गए। पुलिस ने लाठी फटकारते हुए पथराव कर रहे ग्रामीणों को खदेड़ा।
थाना मगोर्रा के गांव झपरा में कुछ लोगों ने सरकारी जमीन की चकरोड को कब्जा रखा है। सोमवार को राजस्व की टीम आरआई कोसी धर्म सिंह और दो लेखपाल गांव झपरा में पहुंचे। यहां पर चकरोड की पैमाइश कर रही टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पथराव होते देख राजस्व की टीम तो भाग खड़ी हुई।
ग्रामीणों ने पथराव करते हुए पुलिस की जीप के शीशे टूट गए। पथराव में महिला सिपाही मोनी, प्रियंका के अलावा सिपाही अवधेश और बेजम सिंह घायल हो गए। इसी बीच अन्य थानों को फोर्स बुलाकर पथराव कर रहे ग्रामीणों को लाठी फटकारते हुए खदेड़ दिया।
पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 15 ग्रामीणों को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि आरआई कोसी धर्म सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। तीन महिलाओं समेत 15 ग्रामीणों को पकड़ा है।
चकरोड की पैमाइश को गई राजस्व टीम पर जब ग्रामीणों ने पथराव किया तो भागकर टीम ने चरी के खेत में छुपकर जान बचाई। पुलिस ने लाठी भांजनी शुरू की तो चरी के खेत में छिपी राजस्व की टीम बाहर निकलकर आ सकी।
राजस्व टीम पर पथराव के बाद पुलिस ने लाठी भांजी तो गांव के करतार की बेटी पूजा और राधा की बरात में आए बराती भाग खड़े हुए। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की लाठी फटकारने से छह ग्रामीण घायल हुए हैं। हालांकि पुलिस इससे इंकार कर रही है। राजस्व टीम का कहना है कि चकरोड को लालाराम आदि ने उपले थापकर कब्जा रखा था।
फ़ुटेज - क्षतिग्रस्त कार के पैमाइश के लिए पहुंचे राजस्व अधिकारी और ग्रामीणों के ..पुलिस गिरफ्त में आरोपी..
थाना मगोर्रा के गांव झपरा में कुछ लोगों ने सरकारी जमीन की चकरोड को कब्जा रखा है। सोमवार को राजस्व की टीम आरआई कोसी धर्म सिंह और दो लेखपाल गांव झपरा में पहुंचे। यहां पर चकरोड की पैमाइश कर रही टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पथराव होते देख राजस्व की टीम तो भाग खड़ी हुई।
ग्रामीणों ने पथराव करते हुए पुलिस की जीप के शीशे टूट गए। पथराव में महिला सिपाही मोनी, प्रियंका के अलावा सिपाही अवधेश और बेजम सिंह घायल हो गए। इसी बीच अन्य थानों को फोर्स बुलाकर पथराव कर रहे ग्रामीणों को लाठी फटकारते हुए खदेड़ दिया।
पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 15 ग्रामीणों को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि आरआई कोसी धर्म सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। तीन महिलाओं समेत 15 ग्रामीणों को पकड़ा है।
चकरोड की पैमाइश को गई राजस्व टीम पर जब ग्रामीणों ने पथराव किया तो भागकर टीम ने चरी के खेत में छुपकर जान बचाई। पुलिस ने लाठी भांजनी शुरू की तो चरी के खेत में छिपी राजस्व की टीम बाहर निकलकर आ सकी।
राजस्व टीम पर पथराव के बाद पुलिस ने लाठी भांजी तो गांव के करतार की बेटी पूजा और राधा की बरात में आए बराती भाग खड़े हुए। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की लाठी फटकारने से छह ग्रामीण घायल हुए हैं। हालांकि पुलिस इससे इंकार कर रही है। राजस्व टीम का कहना है कि चकरोड को लालाराम आदि ने उपले थापकर कब्जा रखा था।
फ़ुटेज - क्षतिग्रस्त कार के पैमाइश के लिए पहुंचे राजस्व अधिकारी और ग्रामीणों के ..पुलिस गिरफ्त में आरोपी..
Post a Comment