सिकन्द्राराऊ / आज तहसील दिवस के दौरान तहसील दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष भाजपा कार्यकर्ताऔ ने नगर की कुछ प्रमुख समस्याएं रखीं जिसमे नगर में जर्जर विद्युत तारों की समस्या,काफी बढ़ती जा रही है और / प्लास्टिक लाइन पोल पर लगी है वह आये दिन उनमें आग लग जाती है और सड़क से पांच फीट पर लटकी हुई है कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है मगर बिधुत बिभाग के अधिकारियो की लापरवाही के चलते नगर की समस्या का निदान नही हो पा रही है वही दूसरी ओर नगर पालिका द्वारा नगर में चलाये जा रहे अतिक्रमण व नाले की सफाई कार्य में पन्त चौराहे से लेकर रेलवे फाटक तक नालो के ऊपर निर्माण कार्य करके कब्जा कर रखा है शहर के नालो की सप्लाई चोक पड़ी है पहले नालो के ऊपर निर्माण कार्य करके पाट रखा है उसे हटबाकर नालो की सफाई कराई जाए वभेदभाव की समस्या पैदा हो रही है व तहसील परिसर में चल रहे भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं को गम्भीरता से लेनी चहिये तहसील परिसर में तैनात प्राइवेट कर्मचारी पीड़ित लोगों से अबैध बसूली करते हैं आज तहसील दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष
समस्याओं को अवगत कराते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष उपेंद्र वार्ष्णेय, जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश चौहान, , जिला मंत्री नैना बघेल, कृष्णा यादव, नरेंद्र सिंह जादौन, रंजीत पौरुष आदि थे /
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment