पत्रकार रवि चौधरी के बड़े भाई झम्मन चौधरी की गोली मारकर की गई हत्या


      
मथुरा- थाना गोवर्धन इलाके के  अन्योर की घटना .प्रॉपर्टी विवाद में पत्रकार रवि चौधरी के भाई झम्मन चोधरी को मारी गोली .हालत गम्भीर हायर सेंटर किया रैफ़र.. दुर्गपाल सिंह नामक व्यक्ति पर गोली मारने का आरोप .आरोपी मौके से फरार .आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस...

सनसनीखेज घटना गोवर्धन थाना क्षेत्र के अन्योर इलाके की है.. जहां (इंडिया न्यूज़) के पत्रकार रवि चौधरी के भाई जुम्मन चौधरी को नामजद व्यक्ति ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया..  घटना से इलाके में सनसनी है और मथुरा में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं..यहाँ  2 कैबिनेट मंत्रियों के होने के बावजूद भी मथुरा में कानून व्यवस्था ध्वस्त नजर आ रही है...

आन्योर  इलाके में आज पत्रकार रवि चौधरी के भाई  झम्मन चौधरी अपनी जमीन पर निर्माण करा रहे थे.. तभी  दुर्ग पाल सिंह आया और झम्मन चौधरी को गोली मारकर मौके से फरार हो गया ..खून से लथपथ गंभीर हालत में झम्मन चौधरी को अस्पताल भर्ती कराया ..जहां हालत गंभीर देखते हुए उन्हें  हायर सेंटर भेज दिया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया... बताया जा रहा है कि झम्मन चौधरी और दुर्गपाल सिंह का प्रॉपर्टी के लेनदेन को लेकर विवाद था .उसी के चलते दोनों में अनबन थी ... प्रॉपर्टी का विवाद ही हत्या की वजह बताया जा रहा है..

वहीं घटनास्थल पर एसपी ग्रामीण आदित्य कुमार शुक्ला पहुंच गए.. और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी पर कार्यवाही की बात  कहने लगे.. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह ह.  कि मथुरा में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है तभी तो दिनदहाड़े पत्रकार के भाई  की गोली मारकर हत्या कर दी गई... और आरोपी मौके से फरार हो गया...


पत्रकार अमित गोस्वामी।।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.