हाथरस। कल छत्तीसगढ़ के बीजपुर जिले में हुए नक्सली हमले में| हाथरस का बेटा शहीद हो गया था जिनका आज पार्थिव शरीर हाथरस पहुँचा। आपको बता दें कि कल नक्सली हमले में दो जवान शहीद हुए थे। जिनमें से एक हाथरस तमन्ना गडी स्थित न्यू कॉलोनी निवासी मदन सिंह भी शामिल थे। आज मदन सिंह का पार्थिव शरीर जैसे ही हाथरस पहुँचा तो मदन सिंह को श्रद्धांजलि देने भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े। इस दौरान राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदे, अधिकारी व पुलिस प्रशासन के लोग भारी संख्या में अपनी उपस्थित बनाए हुए थे। शहीद मदन पाल सिंह अमर रहेंए बंदे मातरम आदि के नारों के साथ लोगों ने श्रद्धांजलि दी। जब शहर मदन सिंह का पार्थिव शरीर तमन्ना घडी स्थित न्यू कॉलोनी पर पहुँचा तो योगी सरकार की और से जनपद के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने 20 लाख रुपए का चैक शहीद की पत्नी व 5 लाख रुपए का चैक शहीद की माता जी को दिया। शहीद के पार्थिव शरीर को अब अलीगढ़ रोड स्थित तमन्ना गढी स्थित अंबेडकर पार्क में ले जाया गया।
इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, विधायक सिकन्द्राराऊ वीरेन्द्र सिंह राना, सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय, सांसद पत्नी रजनी दिलेर, पालकाध्यक्ष आशीष शर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, जिला महामंत्री रूपेश उपाध्याय, भाजयुमो नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र वाष्णेय प्रधान, केसी निराला, दिनेश देशमुख, लल्लन बाबू एडवोकेट, पूर्व पालिकाध्यक्ष अगम प्रसाद सत्संगी, बसपा नेता सौबी कुरेशी के अलावा सीआरपीएफ के कमाण्डेंट किशोर शर्मा, जिलाधिकारी प्रवीण लक्ष्कार, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा, एसडीएम सि0राऊ ज्योत्सना बी0, सीओ, हाथरस गेट प्रभारी आदि मौजूद थे।
Post a Comment