सिकंदराराऊ: कोतवाली पुलिस ने 307 के दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा आपको वता दैं कि वीते समय पहले ईद वाले दिन एक ही समुदाय के लोगों मे मारपीट और पथराव हुआ था जिसमे पुलिस करीब 28 लोग नामजद किए गए थे जिसमे आज पुलिस ने दो अभियुक्त सरताज पुत्र जववार निवासी नोरंगाबाद पश्चिमी / कासिम पुत्र मुन्ना लाल निवासी नोरंगाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment