निधिवन धाम गेस्ट हाउस में गमछे से लटका मिला युवती का शव


            
मथुरा - -संदिग्ध परिस्थितियों में गेस्ट हाउस के रुम  में फांसी के फंदे से लटका मिला युवती का शव, शहर कोतवाली इलाके के निधिवन धाम गेस्ट हाउस की घटना .घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में .
आत्महत्या की जताई जा रही है आशंका..म्रतक की युवती की शिनाख्त ट्विंकल केसरी उम्र 20 वर्ष निवासी कानपुर के रूप में हुई.


 घटना शहर कोतवाली इलाके के निधि वन गेस्ट हाउस की है  जहां कानपुर से रिफाइनरी इलाके में सीआईएसएफ का पेपर देने आई 22 वर्षीय युवती का शव गेस्ट हाउस की रेलिंग पर शव  लटका मिलने से सनसनी फैल गई.. बताया जा रहा है कि युवती ने करीब 11:00 बजे निधिवन गेस्ट हाउस में रूम लिया था.. युवती  कानपुर की रहने वाली बताई जा रही है.. जो सीआईएसएफ का एग्जाम देने के लिए मथुरा आई थी.. सुबह के वक्त होटल के कर्मचारियों ने फर्स्ट फ्लोर की रेलिंग पर गमचे से फांसी का फंदा लगाकर शब को लटका हुआ देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई .घटना की सूचना आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को दी ..घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवती के शव को उतार कर पोस्टमार्टम भेज दिया. वहीं घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी.. प्रथम दृष्टया पुलिस घटना को आत्महत्या मान रही है ..पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है घटना हत्या है या आत्महत्या यह  तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा...

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.