बरसाने के परिवहन निगम द्वारा बस स्टैंड पर लाखों रुपए की लागत लगाकर जीर्णोद्धार किया गया था मगर आज की स्थिति देखी जाए तो बस स्टैंड के अंदर कोई भी सरकारी बस खड़ी नजर नहीं आती उसके अंदर आती है तो दबंग लोगों की गाड़ियां तथा डग्गेमार वाहन इस बस स्टैंड के अंदर यात्री नहीं बच्चे खेलते हुए नजर आते हैं तथा डग्गेमार गाड़ियों के ड्राइवर सोते हुए नजर आते हैं हम आपको बता दें की बरसाना एक पावन स्थली है यहां पर राधा रानी का प्रसिद्ध मंदिर होने के कारण काफी दूरदराज से भक्तों का अबा आगमन लगा रहता है इसके बावजूद परिवहन निगम उत्तर प्रदेश का इस और कोई भी ध्यान नहीं है यहां सरकार के द्वारा लगाए गए पैसे का दुरुपयोग बखूबी देखा जा सकता है अब इसमें जिम्मेदार कौन है परिवहन निगम के अधिकारी या प्रशासन के आल्हा अधिकारी यह तो एक जांच का विषय है
पत्रकार अमित गोस्वामी
Post a Comment