गोवर्धन के जतीपुरा में आज ब्राह्मण समाज द्वारा धूमधाम से भगवान परशुराम की शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें जतीपुरा के ब्राह्मण समाज के अलावा अन्य वर्गों के लोगों ने भी उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और धूमधाम से ढोल नगाड़े बाजों के साथ में भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा निकाली मनमोहक झांकियों के बीच जतीपुरा ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा जगह-जगह शोभायात्रा के स्वागत के लिए जलपान स्वागत समारोह की व्यवस्था भी की गई थी नवगठित ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष गोखलेश कौशिक ने बताया कि सभी जातियों में भी ब्राह्मण पूज्य है और हमारे भारतवर्ष में भी ब्राह्मणों का देश के विकास में काफी योगदान है बावजूद उसके हमारे ब्राह्मण समाज की हमेशा से उपेक्षा होती है ब्राह्मणों को अब अपनी एकता को पहचानना होगा और संगठित होकर समाज की कुरीतियों से लड़ना होगा ब्राह्मण का धर्म केवल भिक्षा नहीं अपितु सबको शिक्षा देना और सब के विकास के हित में सोचना होता है वही युवा वर्ग में भी शोभा यात्रा को लेकर अलग उत्साह देखने को मिला क्योंकि पहली बार जतीपुरा में ब्राह्मण समाज द्वारा परशुराम जी की शोभायात्रा का आयोजन किया गया था तो उत्साह अलग ही देखने को बनता था अन्य वर्ग के लोगों ने भी आयोजन को अपना पूरा सहयोग दिया और जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया
बाईट : ब्राह्मण सभा अध्यक्ष गोखलेश कौशिक
पत्रकार अमित गोस्वामी
Post a Comment