हाथरस 05 जुलाई 2019 (सूवि)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज विकास खण्ड हाथरस में निर्धन परिवारों का सामूहिक विवाह सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। विकास खण्ड हाथरस में आयोजित सामूहिक कार्यक्रम में विकास खण्ड हाथरस, विकास खण्ड सासनी, विकास खण्ड मुरसान, नगर पंचायत मैण्डू, नगर पंचायत हाथरस तथा नगर पंचायत सासनी से आये जोडो का विवाह कराया गया।
शुक्रवार को विकास खण्ड हाथरस में भव्य पंडाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह आयोजन का शुभारंभ मंत्रों उच्चारण के उपरान्त जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, ब्लाक प्रमुख हाथरस अमर सिंह पाण्डेय तथा अन्य माननीयों की उपस्थिति में पारम्परिक ढ़ग से किया गया। जिलाधिकारी नें सभी नवविवाहित वर-वधू को सुखद जीवन के लिए आर्शीवाद दिया। उन्होने सामूहिक विवाह के लिये विकास खण्ड हाथरस में की गई व्यवस्थाओं तथा विवाह कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने पर बधाई देते हुए प्रशंसा की।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने ब्लाक स्तरीय सामूहिक विवाह समारोह के अवसर पर नवविवाहित वर एवं वधू को मंगलमय जीवन के लिये शुभकामनाएं दी। उन्होने बतया कि सामूहिक विवाह योजना के लिये 10 जून से रजिस्टेªशन कार्य प्रारम्भ किया गया था। अब तक 175 जोडो का रजिस्टेªशन किया जा चुका है। जिसके तहत आज विकास खण्ड हाथरस में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार अन्य ब्लाको में भी सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत सरकार द्वारा 51 हजार रूपये का अनुदान दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस योजना से लाभांवित सभी नवविवाहित युगल को 35 हजार रूपये खाते में भेजे जायेगें और 10 हजार रूपये धनराशि का सामान जिसमें बक्सा, गद्दे, कम्बल, तथा अन्य घरेलू सामान प्रदान किया गया है। 06 हजार रूपये भोजन तथा अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च किये जायेगें। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान लगभग 47 वर-वधुओं का विवाह सम्पन्न कराया गया। जिसके तहत जोडों का विवाह गायत्री शक्तिपीठ के आचार्य तथा अन्य पंण्डितों के मंत्रोंच्चार से वर वधू को पूरे रीति-रिवाज के साथ विवाह कराया गया। विकास खण्ड हाथरस में एक पंण्डाल में 47 विवाह मण्डल में पूरें विधि विधान से शादी अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। सभी वर-वधुओं के लिए अलग-अलग हवन कुण्ड की व्यवस्था की गई थी। सामूहिक विवाह के दौरान सभी जोडों, उनके परिजनों के अलावा समस्त आगन्तुकों के लिए जिला प्रशासन की ओर से भोजन की भी व्यवस्था कराई गई थी। जिलाधिकारी, ब्लाक प्रमुख तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सभी नवविवाहित जोड़ो को एक एक पौधा उपहार स्वरूप दिया गया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान एसडीएम हाथरस नितीश कुमार, ब्लाक प्रमुख हाथरस अमर सिंह पाण्डेय जिला विकास अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी अवधेश कुमार यादव, खण्ड विकास अधिकारी हाथरस ज्योति शर्मा, जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह, ईओ सहित बडी संख्या में मौजूद अधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने नवविवाहित युगलों को शुभकामनायें दी।
Post a Comment