शादी की खुशियां मातम मे बदली, लडकी की शादी का कार्ड देने जा रहे चाचा भतीजे की सड़क हादसे मे हुई मोत


            
सिकन्द्राराऊ / शादी खुशियां मातम मे बदली  लडकी की शादी के कार्ड देने जा रहे बाईक सवार चाचा भतीजे को वेकावू डंमफर ने रोंद दिया जिसमे चाचा भतीजे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई अलीगढ़ रोड पर  गांव रतनपुर के समीप बाइक पर सवार चाचा भतीजा पोरा निबासी दिलीप कुमार पुत्र शंकर लाल उम्र  20 वर्ष और  प्रेमपाल पुत्र रामस्वरूप उम्र  45 बर्ष  अपने गांव पोरा से बाइक पर सवार होकर अलीगढ़  रिस्तेदारी में जा रहे थे ये दोनो जेसे ही गांव  रतनपुर के समीप पंहुचे तभी सामने से  अलीगढ़ की तरफ से आ रहे रोड़ी से भरे डम्पर ने  टक्कर मार दी जिस्से दोनो की घटना स्थल पर मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक डीके सिसौदिया एसाई अखिलेश कुमार बघेल मय हमराही  सहित मोके पर  पंहुच गये और दोनो के  शवों  को अपने कब्जे में लेकर पोर्स्टमार्टम को भेजा इधर  पुलिस ने ट्रक को पकड़ के थाने ले आई पूर्व में दिलीप के बड़े भाई सुभाष पुत्र शंकर पाल की पुरदिलनगर नगर रोड पर इसी बाइक से एक्सीडेंट में मौत हो गई वही बाइक खून की प्यासी ने चाचा भतीजे की भी आज  जान लेली घटना से परिवार मे कोहराम मच गया है म्रतक प्रेम पाल की लडकी फूल कुमारी की इसी  14/7 को वरात आने वाली थी / रिपोर्ट सुशील कुमार

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.