विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही घर के ऊपर से हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया मासूम, मौत

मुरसान: मुरसान क्षेत्र के गांव सुसावली निवासी पंकज ने बताया कि गांव में उनके मकान के पास से 11000 वोल्टेज की लाइन गुजर रही है। जो कि छत के बिल्कुल बराबर से होकर बिजली विभाग द्वारा डाली गई है। बिजली विभाग से शिकायत करने के बाद भी विद्युत लाइन को छत की ओर से नहीं हटाया गया। शुक्रवार की देर शाम को उसके मकान की छत पर दो बेटे रामू व कृष्णा छत पर खेल रहे थे। इसी दौरान रामू का अचानक हाथ बिजली की लाइन से लग गया, जिसके चलते बिजली ने उसे पकड़ लिया है जिसे छुड़ाने के लिए उसके बड़े भाई कृष्णा ने उसे खींचना चाहा लेकिन बिजली का झटका लगने कारण दोनों छत के रास्ते में गिर गए। लोगों द्वारा बच्चों को हॉस्पिटल ले जाया गया। रामू की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जिसकी देर रात को उपचार के दौरान मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं दूसरी ओर रामू के बड़े भाई कृष्णा का इलाज अभी चल रहा है।
        ग्रामीणों के मुताबिक बिजली विभाग की लापरवाही से गांव में यह पहली घटना नहीं हुई है पहले भी विद्युत लाइन खींचने के कुछ दिन बाद ही प्रवीण पुत्र नारायण की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई थी। कुछ दिन बाद ही गांव की एक महिला विजेंद्र पत्नी प्रहलाद सिंह बिजली की चपेट में आ गई थी। जिससे उसका हाथ जल गया था। जो कि अभी तक ठीक नहीं हो सका। विद्युत विभाग की लापरवाही की शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.