हाथरस: शाहिद पुत्र गफ्फार निवासी गांव तरफरा पिछले कुछ समय से जलेसर रोड स्थित नगला खान में अपने परिवार के साथ रह रहा है। सोमवार दोपहर को बकरी बांधने को लेकर उसकी पत्नी का पड़ोसियों से विवाद हो गया। विवाद के बढ़ने पर पत्नी के साथ मारपीट कर दी। तभी बच्चों को स्कूल से लेकर उसके पति भी घर पर पहुंच गए मारपीट का विरोध करने पर पति के साथ भी जमकर मारपीट की गई। जिससे उसके चेहरे पर काफी गंभीर चोटें आईं। घायल पति व पत्नी शिकायत करने के लिए कोतवाली हाथरस गेट पहुंचे। जहां उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर पुलिस को दे दी। पुलिस ने दोनों घायलों का उपचार जिला अस्पताल में कराया है।
Post a Comment