सहारनपुर मे पत्रकार की गोली मारकर की गई हत्या के विरोध मे सिकंदराराऊ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन


       

सिकंदराराऊ: प्रदेश में पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमले एवं उनकी एवं उनके परिजनों की हत्या  किए जाने से मीडिया जगत में तीव्र आक्रोश व्याप्त है । वीते कल  सहारनपुर में पत्रकार एवं उसके भाई की हत्या किए जाने पर आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सिकंदराराऊ में दोपहर 2:30 बजे उप जिला अधिकारी राम जी मिश्र  को मुख्यमंत्री जी के नाम  ज्ञापन सौंपकर विरोध  प्रदर्शन किया । वहीं दीये गये ज्ञापन मे उल्लेख किया है कि शराब माफिया की खबर लिखना एक दैनिक जागरण के पत्रकार आशीस कुमार और भाई आषतोस  को अपनी  जान देकर चुकानी पड़ी है जिससे  समस्त  मीडिया  कर्मियों रोष देखनो मिला ज्ञापन मे आगे कहा गया कि म्रतक पत्रकार के पीड़ित परिजनो को सरकार द्वारा पचास लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए इस मौके पर प्रमुख रूप से  नीरज गुप्ता अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सिकंदराराऊ / विनय चतुर्वेदी / विजय वर्ती पाठक, यतेंद्र प्रताप, मनोज शर्मा, अजीत शर्मा / सुशील कुमार पुंढीर / अखलाक भारती / फैजान भारती / रविन्द्र यादव / पवन पंडित / धीरज उपाध्य / रितुराज चंचल / पंकज कुमार / राजेश महाजन / आदि पत्रकार उपस्थित थे / रिपोर्ट सुशील कुमार hts =3

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.