हसायन: हसायन क्षेत्र के गांव नवाबपुर में चंद्रवती पत्नी चरन सिंह का कलयुगी बेटा भूप्रकाश अपनी बूढ़ी मां के साथ ज़ायदाद व रुपये के लेंन-देन को लेकर आए दिन मारपीट व गाली गलौज करता है। और कई बार घर से बाहर भी निकल दिया। दूसरे बेटे ने इन शर्मनाक हरकत की विडियो बना कर वायरल कर दिया। बूढ़ी मां परेसान होकर पहुँची कोतवाली न्याय की लगाई गुहार।
रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)
Post a Comment