संवाद सूत्र सहपऊ :- क्षेत्र के गांव लोधई में बरसात में सीमेंट टीनशेड गिरने से उसके नीचे खाना बना रही एक महिला एवं उसका पति घायल हो गया। ग्रामीणों ने दोनों घायलों की एक प्राइवेट डॉ० से उनकी मरहम पट्टी करायी। क्षेत्र में गुरुवार को हुई बरसात गांव लोधई निवासी छोटे लाल पुत्र किशन लाल की दीवार के ऊपर लगी सीमेंट की टीनशेड गिर पड़ी। टीनशेड में उस समय उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी खाना बना रही थी एवं उसका पति व बच्चे खाना खाने की तैयारी कर रहे थे। पति पत्नी की लंबाई होने के कारण बच्चों को मामूली खरोंचे आयी लेकिन वह दोनों घायल हो गए। उनके घायल होते ही बच्चों ने रोना चीखना शुरू कर दिया। पड़ोसियों ने दोनों घायलों को निजी चिकित्सक को दिखाया। चिकित्सक ने उन दोनों की मरहम पट्टी कर घर भेज दिया।
बरसात में सीमेंट की टीनशेड गिरने से पति पत्नी घायल, दोनों मजदूरी कर परिवार का पालन करते हैं
संवाद सूत्र सहपऊ :- क्षेत्र के गांव लोधई में बरसात में सीमेंट टीनशेड गिरने से उसके नीचे खाना बना रही एक महिला एवं उसका पति घायल हो गया। ग्रामीणों ने दोनों घायलों की एक प्राइवेट डॉ० से उनकी मरहम पट्टी करायी। क्षेत्र में गुरुवार को हुई बरसात गांव लोधई निवासी छोटे लाल पुत्र किशन लाल की दीवार के ऊपर लगी सीमेंट की टीनशेड गिर पड़ी। टीनशेड में उस समय उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी खाना बना रही थी एवं उसका पति व बच्चे खाना खाने की तैयारी कर रहे थे। पति पत्नी की लंबाई होने के कारण बच्चों को मामूली खरोंचे आयी लेकिन वह दोनों घायल हो गए। उनके घायल होते ही बच्चों ने रोना चीखना शुरू कर दिया। पड़ोसियों ने दोनों घायलों को निजी चिकित्सक को दिखाया। चिकित्सक ने उन दोनों की मरहम पट्टी कर घर भेज दिया।
Post a Comment