सिकंदराराऊ / गत रात्रि ढाई बजे के समय कासगंज रोड पर स्थित गांव नगला जलाल के समीप कछला घाट से काबड लेकर आ रहे पाँच काबरीयों को अज्ञात वाहन ने रोंद दिया जिससे नगला जलाल के समीप चीख पुकार मच गई चीख पुकार की आवाज को सुनकर गांव के लोग घटना स्थल पर दोड लिए जहां पर काबरीयों को सड़क पर घायल देखकर होस उड गये गांव के लोगो ने हादसे की पुलिस को दी तो पुलिस ने मोके पर पंहुच कर घायल हुए पांच लोगो को आनन-फानन मे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने गम्भीर हालत को देखते हुए चार लोगों को अलीगढ रेफर कर दिया जिसमे अरविंद पुत्र श्री कृष्ण लोधी निवासी अरनीयां जलेसर / शिव शंकर पुत्र सियाराम / तेज पाल पुत्र पपू / छोटे पुत्र नोवत सिंह निवासी सिधोंली पुरदिल नगर और एक अन्य घायल को हल्की सी चोट लगने की वजह से स्वास्थ्य केंद्र से छुट्टी कर दी गई है समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ रिपोर्ट नही लिखी गई थी / रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment