हसायन हाथरस के गांव नगला शेख गोपाल पुर विनीता पत्नी लक्ष्मी नारायण ने आज थाने में तहरीर दी कि आज सुबह दिनांक 29.8.19 को लखपति पुत्र श्री राम ने मौका पाकर घर में घुस कर बदतमीजी की औऱ विनीता के विरोध करने पर पिटाई की। पीड़िता के शरीर पर चोट के निशान हैं। विनीता का कहना है कि लखपति उसे एक हफ्ते से धमकी दे रहा है कि बाबा के पास चल नम्बर दिलवाकर लाऊंगा।80000 रूपए मिलेंगे न चलने पर तेरे बेटे को मार दूंगा।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप( शिवम जादौन)
Post a Comment