गांव नगला मया में इंजन के पहिये में साडी फसने से महिला की हुई मौत
हाथरसः हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला मया में उस समय भगदड मच गई। जब शांति देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह की इंजन के पशुआं का चारा काटते समय इंजन के पहिये में साडी फसने से बुरी तहर घायल हो गई। परिजनों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया तभी रास्तें में शांति देवी की मौत हो गई।
Post a Comment