सहपऊ:- सहपऊ सादाबाद मार्ग पर एक बाइक सवार पर गंतव्य पर जा रहा था तभी अधेरे में अचानक ग्राम मढाका के निकट बाइक के सामने एक सांड से जा टकराया और बाइक सवार बुरी तरह घायल होकर सड़क पर बेहोश हो गया। राहगीरो ने इसकी सूचना 100 नम्बर पर दी। तभी सहपऊ पुलिस थाने की पी आर वी 1117 मौके पर पहुँची। जिसे घटना स्थल से बेहोशी की हालत मे अपने पास मौजूद फस्टेड बॉक्स से प्राथमिक उपचार मुहैया कराकर इलाज हेतु सी एच सी पहुँचाया। पुलिस के मानवीय संवेदना को देखकर प्रत्येक मौजूद व्यक्तियों व राहगीरो ने उत्तर प्रदेश पुलिस की प्रशंसा की अगर अन्य पुलिस कर्मीयो के साथ प्रत्येक मानव भी अपने कार्य को सजगता के साथ अंजाम दे तो वह दिन दूर नही देश व प्रदेश में अवश्य ही महात्मा गाँधी का सपना रामराज्य वाला चरितार्थ हो जायेगा। इस कार्य मे हैड कास्टेविल सत्यवीर सिंह आरक्षी विश्वप्रताप यादव व चालक पी आर वी 1117 मौजूद रहें।
रजत उपाध्याय सहपऊ।
Post a Comment