हाथरसः हसायन कोतवाली में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर सभी भौचक्का रह गए। नरेश कुमार पुत्र गंगाराम निवासी सिचावली कदीम ने कोतवाली हसायन को तहरीर देते हुए बताया कि मेरी पत्नी मीना देवी उर्म 25 वर्ष को बबलू पुत्र विशंभर निवासी पुरदिलनगर बहलाफुसला कर अपने साथ ले गया है।
नरेश ने बताया कि बबलू मेरे घर अक्सर काम के सिलसिले में आता जाता रहता था। गांव के लोगों ने बबलू और मेरी पत्नी मीना देवी को साथ साथ जाते हुए देखा है। मीना का 8 माह का बच्चा भी है उसे छोडकर वह चली गई है साथ ही घर में रखे सोने चांदी के आभूषण व 10 हजार रूपए नगद लेकर चली गई है।
Post a Comment