भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने निकाली वाईक रैली, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन


हाथरसः भीम आर्मी भारत एकता मिशन के वैनर तले जिलाध्यक्ष प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में एक विरोध रैली निकाली गई अंत में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तुगलकाबाद स्थित संत रविदास के 600 वर्ष पुराने मंदिर को तोडे जाने पर रविदास जी के अनुयायियों में भारी आक्रोश है। वहीं मंदिर के तोड जाने के का विरोध करने पर भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद व राश्टीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह सहित 96 लोगों की गिरफतारी के विरोध में आज राश्टपति, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो आगे आंदोलन और उग्र होगा। इस मौके पर सुमित कुमार, सौरभ सिंह, तिलक सिंह, ठाकुर दास, कैलाश चंद्र, रामकुमार, मनीष कुमार, रामदास, जगजीत, अजय कुमार सागर, सुशील कुमार, मुकुल, विजेंद्र कुमार, कपिल कुमार आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.