सिकंदराराऊ/ नगर के मोहल्ला रोशनगंज बाल्मीकि वस्ती में घरो के अंदर भरा बारिश का गन्दा पानी जमादार दुआरा नही कराई जा रही नालो व पुलियाओं की सफाई हर वार बारिश पड़ने पर घरों में भर जाता हैं गन्दा पानी नगर पालिका के पास नही है समस्या का कोई समाधान लोग घर के अंदर से पानी निकालने हुए मजबूर अगर घण्टे दो घण्टे पानी पड़ जाये तो बाल्मीकि बस्ती ताल तलईया मे तब्दील हो जाती है इस गंभीर परेशानी पर आला अधिकारियो की नजर नही है बेसे तो यूपी सरकार के मुख्यमंत्री जी का आदेश है कि मलिन दलित बस्तियों में साफ सफाई व गड्डा पोखर तलाव मुक्त होने चहिये मगर सिकन्दरा राऊ के सात तालाबो पर भूमाफियाओं ने पाट कर प्लाटिंग कर मकान खड़े कर दिये हैं आज
नगर व ग्रामीण क्षेत्र में हुई बारिश से मौसम सुहाना तो हो गया और उमस भरी गर्मी से लोगों कुछ समय तक को राहत भी मिली थी लेकिन वहीं दूसरी ओर वाल्मीकि वस्ती मे पानी न निकलने की वजह से परेशान है शहर की कुछ सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो गयी है। सड़कों पर कीचड़ गहरे गड्ढे होने से लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया। बारिश ने ही सहर की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। जगह-जगह जलभराव व जमाव होने से लोगों को मुसीबतें भी झेलनी पड़ रही है। बारिश होने से ग्रामीण ही नहीं नगरीय इलाकों में भी जगह-जगह जलजमाव मसीबत बन गया है। बारिश के बाद पता ही नहीं चल पा रहा है कि सड़कों पर गड्ढे हैं या फिर गड्ढों में सड़क है। सड़कों की मरम्मत व नालियों की सफाई न होने के कारण बारिश के पानी का बीच सड़क पर लोगों को आवागमन में भारी दिक्कक्तों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर लोगों मे भारी रोष भी देखने को मिला है
पानी की निकासी सही न होने के कारण मोहल्ला रोसनगंज मे जल जमाव की स्थिति इस कदर है कि जगह-जगह सड़कें नदी के रूप में तब्दील हो गयी है और घरों के अन्दर पानी भर गया है । सड़क पर जलजमाव होने से लोगों का कहना है कि यदि आज इस कदर जल जमाव की स्थिति नहीं होती। और मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ता आज अचानक देज हवा के साथ हुई बारिश से सड़क पर पानी ही पानी हो गया है लेकिन स्थानीय लोग न जाने कितने समय से इस गंभीर परेशानी से जूझते आ रहे हैं। वहीँ जनप्रतिनिधि जनता को समस्याओं के निराकरण का वादा निभाने का झुनझुना थमाते चले आ रहे हैं। यूं तो बरसात के दिनों में भी नगर मे जल निकासी समस्या के लिए पूरी तरह से आंख मूंदे हुए है। जिसके चलते समस्या का खात्मा नहीं हो रहा है / रिपोर्ट सुशील कुमार
नगर व ग्रामीण क्षेत्र में हुई बारिश से मौसम सुहाना तो हो गया और उमस भरी गर्मी से लोगों कुछ समय तक को राहत भी मिली थी लेकिन वहीं दूसरी ओर वाल्मीकि वस्ती मे पानी न निकलने की वजह से परेशान है शहर की कुछ सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो गयी है। सड़कों पर कीचड़ गहरे गड्ढे होने से लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया। बारिश ने ही सहर की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। जगह-जगह जलभराव व जमाव होने से लोगों को मुसीबतें भी झेलनी पड़ रही है। बारिश होने से ग्रामीण ही नहीं नगरीय इलाकों में भी जगह-जगह जलजमाव मसीबत बन गया है। बारिश के बाद पता ही नहीं चल पा रहा है कि सड़कों पर गड्ढे हैं या फिर गड्ढों में सड़क है। सड़कों की मरम्मत व नालियों की सफाई न होने के कारण बारिश के पानी का बीच सड़क पर लोगों को आवागमन में भारी दिक्कक्तों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर लोगों मे भारी रोष भी देखने को मिला है
पानी की निकासी सही न होने के कारण मोहल्ला रोसनगंज मे जल जमाव की स्थिति इस कदर है कि जगह-जगह सड़कें नदी के रूप में तब्दील हो गयी है और घरों के अन्दर पानी भर गया है । सड़क पर जलजमाव होने से लोगों का कहना है कि यदि आज इस कदर जल जमाव की स्थिति नहीं होती। और मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ता आज अचानक देज हवा के साथ हुई बारिश से सड़क पर पानी ही पानी हो गया है लेकिन स्थानीय लोग न जाने कितने समय से इस गंभीर परेशानी से जूझते आ रहे हैं। वहीँ जनप्रतिनिधि जनता को समस्याओं के निराकरण का वादा निभाने का झुनझुना थमाते चले आ रहे हैं। यूं तो बरसात के दिनों में भी नगर मे जल निकासी समस्या के लिए पूरी तरह से आंख मूंदे हुए है। जिसके चलते समस्या का खात्मा नहीं हो रहा है / रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment