हाथरस: कोतवाली हाथरस जक्शन के कैलोरा चौराहा स्थित सौनू इलैक्ट्रोनिक्स की दुकान से बीती रात्रि को अज्ञात चोर पीछे से कूमर लगाकर दुकान मे रखे कापर के तार, एल ई डी आदि सामान चोरी कर ले गये।
वही दुकान स्वामी सौनू को जब सुबह पता चला और दुकान पर पहुंचे तो दुकान का सामान इधर उधर पडा मिला, जिसकी सूचना कोतवाली जक्शन पुलिस को दी, तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जाँच मे जुट गई।
Post a Comment