गोवर्धन: खबर मथुरा के गोवर्धन से है जहां एक धर्मशाला के कमरे में 35 वर्षीय श्रद्धालु युवक का शव कमरे में लगे पंखे से लटका मिला है , गोवर्धन कस्वे में उस समय सनसनी फैल गयी जब कस्वे के धनगर धर्मशाला के कमरे नंबर 208 में 35 वर्षीय श्रद्धालु युवक का शव कमरे में लगे पंखे से लटका मिला , बताया जा रहा है कि मृतक श्रद्धालु 27 तारीख यानी कल गोवर्धन आया था जिसने गोवर्धन कस्वे के धनगर धर्मशाला में कमरा लिया , और जब सुवह धर्मशाला में रह रहे सुरेश नामक कर्मचारी ने देखा कि कमरे की लाइट जली हुई है , तो शक आधार पर देख तो श्रद्धालु पंखे से फांसी का फंदा लगे हुए लटका हुआ था , घटना की सूचना पुलिस को दी गयी मौके पर पहुची पुलिस ने कमरे का गेट तोड़ कर मृतक श्रद्धालु युवक को फंदे उतारा , मृतक श्रद्धालु के पास मिले आधार कार्ड के द्वारा मृतक की शिनाख्त मध्य प्रदेश के शिवपुरी बिजरौली निवासी कृष्ण कुमार के रूप में हुई है , पुलिस ने मृतक श्रद्धालु कृष्ण कुमार के शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है ।
गोवर्धन की धर्मशाला में पंखे से लटका मिला श्रद्धालु का शव
गोवर्धन: खबर मथुरा के गोवर्धन से है जहां एक धर्मशाला के कमरे में 35 वर्षीय श्रद्धालु युवक का शव कमरे में लगे पंखे से लटका मिला है , गोवर्धन कस्वे में उस समय सनसनी फैल गयी जब कस्वे के धनगर धर्मशाला के कमरे नंबर 208 में 35 वर्षीय श्रद्धालु युवक का शव कमरे में लगे पंखे से लटका मिला , बताया जा रहा है कि मृतक श्रद्धालु 27 तारीख यानी कल गोवर्धन आया था जिसने गोवर्धन कस्वे के धनगर धर्मशाला में कमरा लिया , और जब सुवह धर्मशाला में रह रहे सुरेश नामक कर्मचारी ने देखा कि कमरे की लाइट जली हुई है , तो शक आधार पर देख तो श्रद्धालु पंखे से फांसी का फंदा लगे हुए लटका हुआ था , घटना की सूचना पुलिस को दी गयी मौके पर पहुची पुलिस ने कमरे का गेट तोड़ कर मृतक श्रद्धालु युवक को फंदे उतारा , मृतक श्रद्धालु के पास मिले आधार कार्ड के द्वारा मृतक की शिनाख्त मध्य प्रदेश के शिवपुरी बिजरौली निवासी कृष्ण कुमार के रूप में हुई है , पुलिस ने मृतक श्रद्धालु कृष्ण कुमार के शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है ।
Post a Comment