अपर शिक्षा निदेशक आगरा ने प्रमाणपत्र देकर उपहार वितरित किये
गोवर्धन। बीआरसी प्रांगण स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय द्वितीय एवं प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार का वितरण मुख्य अतिथि एडी बेसिक आगरा अवध किशोर सिंह ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि द्वय ने मां सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उनके साथ मंडलीय उपशिक्षा निरीक्षक मुदिता त्रिपाठी मौजूद रहीं। परीक्षा परिणाम में कक्षा 8 में प्रथम पियूष शर्मा एवं कक्षा 5 में प्रथम राहुल कुमार को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार में उपहार देकर सम्मानित किया। संबोधन में अपर बेसिक निदेशक आगरा अवध किशोर सिंह ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में संसाधनों की कमी नहीं है सिर्फ मनोयोग से अध्ययन करने की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अलग-अलग क्षेत्र में अपना कैरियर चुनने के लिए टिप्स दिये। नवीन सत्र शुरू होने से पहले विद्यालय की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। समारोह में सीनियर कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई। अतिथियों का स्वागत अशोक कुमार बौद्ध ने किया। संचालन प्रधानाध्यापक नृत्यगोपाल दुबे ने किया। इस अवसर पर रेखारानी वाष्णेय, बबिता कनौजिया, आशारानी शर्मा, शशिबाला, ममता चैधरी, संजू रानी, सरिता, साधना चैधरी, सोनम, विजयलक्ष्मी, बृजेश कुमारी दीक्षित, नारायणन प्रसाद आदि थे।
Post a Comment