डीएम ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

हाथरस। लोकसभा निर्वाचन 2019 को ईमानदारी, पारदर्शी तथा सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने वल्नरेबल तथा क्रिटिकल बूथों में से विकास खण्ड हसायन के ग्राम नगला पट्टी देवरी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा विकास खण्ड सिकन्द्राराऊ के ग्राम बरामई नगला बिजन केे जूनियर हाईस्कूल के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण तथा मतदाता संवाद किया।
     पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला पट्टी देवरी में मतदाता संवाद के दौरान उन्होने मतदाताओं से शांन्तिपूर्ण मतदान में सहयोग करने की अपील की। उन्होने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के मतदान को मानक के रूप में स्थापित करें। सभी ग्रामवासी शत प्रतिशत मतदान करके अपने गांव का मान बढ़ायें साथ ही किसी भी प्रकार की फर्जी मतदान की शिकायत नही आनी चाहिए। उन्होने एसओं से मतदान में बांधा पहुचाने वाले वांछित व्यक्तियों को नोटिस भेजकर के पाबंद करने के निर्देश दिये। एसओं ने बताया कि गत प्रधानी के चुनाव में मतदान के दौरान विवाद उत्पन्न हुआ था। विवाद करने वाले असमाजिक तत्वों को 171 आईपीसी धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिलाधिकारी ने समस्त लाइसेन्सधारी श़स्त्रों को जमा कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एसओं से घटना वाले मतदान केन्द्रो पर विशेष तौर से निगरानी करने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्रामवासियों से मतदान के लिये शराब, रिश्वत तथा अन्य वस्तुओं के परलोभन की शिकायत 1950 पर करने को कहा। उन्होने ग्रामवासियों से शांन्तिपूर्वक निर्भीक होकर मतदान करने का आवाहन किया। साथ ही किसी प्रकार की जातीय, धार्मिक तथा समुदायिक हिंसा होने की सम्भावना पर तत्काल सूचित करें।
     जूनियर हाईस्कूल बरामई नगला विजन मतदेय स्थल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रत्येक ग्राम पंचायत के असामाजिक, उदण्ड प्रवृत्ति के लोगों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जानकारी करने पर एसओं सिकन्द्राराऊ ने बताया कि 107/116 के तहत 81 लोगों को नोटिस के सापेंक्ष 26 लोगों को पाबंद किया जा चुका है तथा सात शस्त्र लाइसेसों को जमा कराया गया है। जिलाधिकारी ने 107/116 के तहत जारी नोटिस के सापंेक्ष कम पाबंदी पर नाराजगी जाहिर की। उन्होने कहा कि अधिक से अधिक आपारधिक प्रवृत्ति के लोगों को पाबंद किया जाये। जिससे आमजनमानस के मध्य एक सकरात्मक संन्देश पहुचें। साथ ही मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें। इसके अलावा अच्छे लोग तथा सामान्य व्यक्ति को भी किसी प्रकार से परेशान न करने की हिदायत दी। मतदान केन्द्रोे का निरीक्षण के दौरान समस्त मतदेय स्थलों पर बिजली, पानी तथा सड़क जैसी एस्योर मिनीमम फेसेलिटी होने पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होने कहा कि उपद्रवी तत्वों को चिन्हित करके पूर्व में ही कार्यवाही कर दी जायें। जिससे मतदान सम्पन्न कराने में किसी भी प्रकार की बांधा न हों। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा, उपजिलाधिकारी सि.राऊ विजय शर्मा, तहसीलदार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Labels:

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.