पुलिस की सम्पत्ती पर हो रहा है अवैध कब्जा, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ध्यान दें

पुलिस की सम्पत्ती पर हो रहा है अवैध कब्जा, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ध्यान दें
अवैध कब्जा धारकों को विघुत व वाटर सप्लाई देने वालों के खिलाफ हो कठोर कार्यवाही
हाथरसः स्थानीय डाकखाना गली स्थित व कोतवाली के ठीम सामने मजार की आड में सरकारी सम्पत्ती जोकि शहर के जमीदारों द्वारा पुलिस विभाग को पट्टे पर दी गई थी। जिस पर कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं। आपको बतादें कि सदर कोतवाली के ठीम सामने बाबा की मजार है जहां देख रेख करने वाले लोगों ने मजार के पीछे बने पुलिस कर्मियों के क्वाटरों को ही कब्जा लिया है और अधिक कब्जे के प्रयास में लगे हुए हैं। देखने की बात यह है कि आखिर कब्जाधारियों को क्वाटरों में विघुत कनेक्शन व पीने के पानी का कनेक्शन किसने व कैसे कराया है। एक ओर विघुत विभाग द्वारा लोगों से वकाया बसूला जा रहा हैं वहीं कब्जाधारी अवैध तरीके से विघुत प्रयोग में ले रहे हैं।
    पुलिस विभाग की विल्डिंगों पर सरकारी रंग पीला होता आ रहा हैं वहीं दूसरी ओर कब्जाधारियों से अपना आधिपत्त जमाते हुए पुलिस क्वाटर पर हरे रंग से पुताई कर दी है जिससे लगे कि यह उनकी पैत्रिक सम्पत्ती है। इस ओर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय को जांच करा कर कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए जिससे सरकारी सम्पत्ती का और अधिक कब्जा न हो सके तथा अवैध तरीके से कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी चाहिए। जांच की परिधि में विघुत विभाग के अधिकारी भी आने चाहिए जिन्होंने विघुत कनैक्शन देने से पहले भवन का सत्यापन किया होगा। वहीं नगर पालिका कर्मचारियों को जिन्होंने वाटर लाइन देने से पहले सत्यापन किया होगा। समय रहते उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी प्रर्किया शीर्घ होनी चाहिए।


Labels:

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.