आदर्श आचार संहिता का अक्षरस पालन करने के दिए निर्देश


हाथरस। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के लिये जिले में तैनात सामान्य प्रेक्षक ने सभी निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करने तथा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देेश्य से हाथरस लोकसभा सदस्य के उम्मीदवारों तथा अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
     शुक्रवार को सामान्य प्रेक्षक श्री रजत कुमार बोस ने कलेक्टेªट में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में लोकसभा सदस्य के उम्मीदवारों तथा अधिकारियों से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरसः पालन करनेे की स्पष्ट अपेक्षा की। उन्होने अगाह किया कि आचार संहिता का पालन कड़ाई से करें। कोई भी प्रत्याशी किसी भी प्रकार की जातीय, धार्मिक तथा राजनैतिक उन्माद पैदा न करें। प्रेक्षक ने सभी लोगों से निष्पक्ष तथा शान्तिपूर्ण मतदान कराने में सहयोग करने की अपील की। साथ ही सभी लोगों से मतदान के कर्तव्य को भी निभाने को कहा।
     जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने प्रत्याशियों से कहा कि ऐसा कोई कार्य न करे जो विभिन्न जातियों, धार्मिक या भाषायी समुदायों के बीच विद्यमान मतभेदों को बढ़ाये या घृणा की भावना या तनाव पैदा करें। उन्होने सभी प्रत्याशियों से अपने व्यय रजिस्टर को अपडेट करने को कहा। उन्होने कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर कानून व्यवस्था अपने हाथ में न ले। समाज में किसी भी प्रकार की अफवाह को फैलने से रोकने के लिये पुलिस या उच्चधिकारियों के संज्ञान में लाये। किसी भी प्रकार के प्रचार हेतु अनुमति अवश्य प्राप्त कर ले। जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होने कहा कि चुनाव प्रक्रिया का नांमाकन सम्बन्धी प्रथम चरण सम्पन्न हो गया है। आगामी 18 अपै्रल को मतदान किया जाना है। निर्वाचन अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना करने से बचे साथ ही अप्रिय घटना के बारे में पुलिस को सूचित करें। जिलाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों से आदर्श आचार सहिता का शत प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मतदान के दिन पोलिंग ऐजेण्ट को मोबाइल ले जाने की अनुमति नही होगी इसके अलावा पोलिग ऐजेण्ट को बैठने का स्थान निर्धारित रहेगा। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की सन्देहस्पद स्थिति में पीठासीन अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज करायेगें। उन्होने कहा कि प्रशासन शान्तिपूर्ण चुनाव कराने के लिये कतिबद्ध है। सभी प्रत्याशी शान्तिपूर्ण मतदान कराने में सहयोग करे।
     वरिष्ठ कोषाधिकारी शीलेन्द्र कुमार ने लोकसभा निर्वाचन 2019 में लडने वाले उम्मीदवारों द्वारा निर्वाचन व्यय तथा उसके रख-रखाव के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन व्यय के लिये अधिकतम सीमा 70 लाख रूपयें निर्धारित की गयी है। मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयोजन से धन शराब या किसी अन्य वस्तु का वितरण दण्डनीय अपराध होगा। सोशल मीडिया के माध्यम से किये गये प्रचार पर हुए व्यय को भी निर्वाचन व्यय में शामिल किया जायेगा। निर्वाचन व्यय के लिये अभ्यर्थी द्वारा अलग से निमित्त एक प्रथम बैंक खाता खोला जायेगा। पुराना खाता मान्य नहीं होगा। सभी निर्वाचन व्यय नये खाते द्वारा किये जायेगें। 
     इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा.अशोक कुमार शुक्ला, ओसी कलेक्ट्रेट रामजी मिश्रा, उपजिलाधिकारी हाथरस नितीश कुमार, उपजिलाधिकारी सादाबाद ज्योत्स्ना बंधु, उप जिलाधिकारी सासनी हरीशंकर यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी शीलेन्द्र कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी लाल, प्रत्याशीगण के अलावा संजय श्रीवास्तव, बाल मुकुन्द शर्मा, पंकज माहेश्वरी उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.