पुलिस प्रशासन ने किया शस्त्र की दुकानों का निरीक्षण
सिकंदराराऊ /प्रदेश मे चुनावी विगुल वजते ही पुलिस प्रशासन हुआ चौकन्ना चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयासरित है इसी को मध्य नजर रखते हुए एसपी हाथरस ने निर्देश मे आचार संहिता को देखते हुए आज एडीएम विजय कुमार शर्मा सीओ डॉक्टर राजीब कुमार सिंह और थाना प्रभारी डीके सिसौदिया ने मय पुलिस टीम अरविंद कुमार अजब सिह ने नगर की सस्त्र लाइसेंस की दुकानों का बारीकी से निरीक्षण किया और दुकान पर रखी बंदूक और अन्य शस्त्र का दुकान दार से जानकारी हासिल की वही दूसरी ओर हाथरस रोड पर स्थित एन बी गन हाउस की दुकान का भी निरीक्षण किया/ रिपोर्ट सुशील कुमार hts =3
Post a Comment