सांसद हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान किसानों के साथ बैठकर काटी गेहूं की फसल


       
मथुरा - चुनाव प्रचार के दौरान खेत मे काम कर रहे किसानो से हेमा मालिनी ने माँगे बोट..गेहूं काटते और उठाते खिचाई फोटो... सोशल साइट पर की शेयर ...गोवर्धन इलाके मे चुनाव प्रचार के दौरान देवसेरस  गाँब का मामला...

 लोकसभा चुनावों को लेकर प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं और जनता के बीच जाकर वोटों की अपील कर रहे हैं सब का अंदाज अलग है कोई घर घर जाकर वोट मांग रहा है तो कोई जगह जगह जनसभा कर रहा है. .. मथुरा की लोकसभा सीट हॉट सीट में मानी जा रही है यहां से बीजेपी की तरफ से लोकसभा प्रत्याशी के रूप में पुनः हेमा मालिनी ने मैदान में हैं वहीं रालोद गठबंधन की तरफ से कुमार नरेंद्र सिंह और कांग्रेस की तरफ से पुराने कांग्रेसी कहे जाने वाले महेश पाठक हैं..


आज सांसद हेमा मालिनी किसानों से वोट मांगने के लिए गोवर्धन इलाके की तरफ गई ..जहां गोवर्धन इलाके के गाँब  देवसेरस में खेत में काम कर रहे किसानों के पास हेमा मालिनी पहुंच गई... और हाथ में दराती लेकर  गेहूं काटते हुए .और गेहूं के गट्ठर उठाते हुए फोटो खिंचवा डाले ... बताया जा रहा है कि फोटो खिंचवाने के बाद हेमा मालिनी दरांती को वही डाल दिया.. जब तक फोटो खींचने का काम जारी रहा तो हर एंगल से फोटो खिंचवाई गए...

 खेत मे गेहूं काटने और गेहूं के गट्ठर उठाने का नाटक लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है..  वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी हर हथकंडा अपना रहे हैं... इस तरह की तस्वीरें आम लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है... मथुरा की लोकसभा सीट पर बीजेपी और हेमा मालिनी का सम्मान दांव पर लगा हुआ है.....

 वहीं हेमा मालिनी जब गांवों में दौरा करने निकली तो बस कार की छत से लोगों को हाथ हिला दिया और वोट मांगने की अपील की लेकिन गांव की गलियों में हेमा पैदल कहीं दिखाई नहीं दी... लेकिन फोटो खिंचवाने के लिए गेहूं के खेत में रुक  कर फोटोग्राफर से फोटो क्लिक कर आए ...और उन्हें अलग अलग एंगल से सोशल साइट पर डलवा दिया गया ..जिसके बाद वोटों की अपील करते हुए आगे की तरफ निकल गई... सोशल साइट पर कहीं हेमा की आलोचना हो रही है तो कहीं तारीफ मथुरा की लोकसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला है....




पत्रकार अमित गोस्वामी
Labels:

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.