सिकंद्राराऊः पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के धर पकड अभियान के तहत रविवार को सिकंद्राराऊ पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से बरामई बंबे के निकट एक खंडर में अवैध रूप से हथियान बनाने वाले गिरोह को पकडा है। गुलजार पुत्र दिलपुकार निवासी दिल्ली, अदनान पुत्र अफसार, राजू पुत्र भूरे अब्बासी निवासी गण सिकंद्राराऊ हाथरस को पुलिस ने हथियान बनाने के सामान सहित गिरफतार कर जेल भेजा है। जिनके पास से आठ तमंचे, कारतूस व अवैध हथियार बनाने का सामन बरामद हुआ है।
सिकंदराराऊ पुलिस ने पकड़ा अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह, एक खंडहर में चला रहे थे फैक्ट्री
सिकंद्राराऊः पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के धर पकड अभियान के तहत रविवार को सिकंद्राराऊ पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से बरामई बंबे के निकट एक खंडर में अवैध रूप से हथियान बनाने वाले गिरोह को पकडा है। गुलजार पुत्र दिलपुकार निवासी दिल्ली, अदनान पुत्र अफसार, राजू पुत्र भूरे अब्बासी निवासी गण सिकंद्राराऊ हाथरस को पुलिस ने हथियान बनाने के सामान सहित गिरफतार कर जेल भेजा है। जिनके पास से आठ तमंचे, कारतूस व अवैध हथियार बनाने का सामन बरामद हुआ है।
Post a Comment